जानिए लिवर कैंसर के लक्षण, कारण और इलाज़ के बारे में

इस ब्लॉग में जानिए “लिवर कैंसर के लक्षण, कारण और इलाज़ के बारे में”

कैंसर जिसका नाम लोग लेते हुए भी डर जाते हैं और ज्यादातर कोशिश करते हैं कि इसका नाम ना लिया जाए क्योंकि उनके नजदीक यह एक बहुत बड़ी बीमारी है। बहुत से लोग कैंसर को ऐसी बीमारी मानते हैं जिसका कोई इलाज नहीं है, इसलिए लोग इस बीमारी से बहुत ज्यादा डरते हैं। कैंसर के बहुत सारे प्रकार होते हैं जैसे छाती का कैंसर, पेट का कैंसर, मुंह में कैंसर, इसी तरह से लिवर का कैंसर भी कैंसर के प्रकारों में से एक प्रकार है। डॉक्टर्स का मानना है कि कैंसर के कम से कम 200 प्रकार होते हैं या इससे भी अधिक। 

सच पूछिए तो कैंसर व्यक्ति के शरीर की कोशिका (Cell) के असामान्य तरीके से बढ़ने की बीमारी के रूप में जाना जाता है। हर व्यक्ति का शरीर सामान्य तरीके से धीरे-धीरे बढ़ता रहता है, उसी तरह हमारे शरीर की कोशिकाएं भी नियंत्रित तरीके से बढ़ती और विभाजित होती रहती हैं। जब भी मनुष्य की सामान्य कोशिकाओं को नुकसान पहुंचता है या कोशिकाएं पुरानी होने लगती हैं तो वे  धीरे धीरे मरने लगती हैं, फिर उनकी जगह दूसरी या स्वस्थ कोशिकाएं ले लेती हैं।

लिवर कैंसर क्या होता है? / What is liver cancer in hindi

लिवर कैंसर पेट में होने वाले कैंसर में से एक खतरनाक कैंसर माना जाता है। लिवर हमारे शरीर का एक अंग है जो बहुत ही महत्वपूर्ण है। लिवर शरीर का सबसे बड़ा आंतरिक अंग माना जाता है। इसका साइज छोटी फुटबॉल की बराबर होता है। इसका वज़न ज्यादा से ज्यादा तीन से पांच पाउंड के बराबर होता है।

हमारे शरीर में लिवर एक साथ कई सारे कार्य करता है। लिवर का सबसे महत्वपूर्ण काम भोजन को एनर्जी में बदल देना है। इसके अतिरिक्त लिवर हमारे शरीर में बहने वाले खून से हानिकारक, विषैले पदार्थों को फिल्टर कर के उसे अलग करने में बहुत ज्यादा सहायता करता है। लिवर हमारे खाने को पचाने में मदद करता है और हमारे पाचन क्रिया को सही रखता है। 40 साल से अधिक लोगों में लिवर कैंसर होने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है।

इंसान का शरीर कई सारे अंगों से मिलकर बनता है। स्वस्थ जीवन व्यतीत करने के लिए उसके सभी अंगों का ठीक रहना और ठीक से काम करना बहुत जरूरी है। अगर किसी इंसान के शरीर का एक अंग भी खराब हो जाए तो उसका जीवन नरक हो जाता है और उसका जीवन धीरे-धीरे नष्ट होने की कगार पर पहुंच जाता है। यहां तक कि उसे अपना जीवन बोझ लगने लगता है। हमारे शरीर में कई ऐसे अंग हैं जिनके खराब होने से इंसान की फौरन मौत हो सकती है।

आज के शीर्षक में हम बेहद महत्वपूर्ण अंग लिवर के बारे में चर्चा करेंगे।

आइए जानते हैं लिवर के बारे में कुछ जरूरी बातें जिनको अपनाकर हम लिवर कैंसर से बच पाएंगे। 

लिवर कैंसर ज्यादातर लिवर में होता है। यह शरीर के अन्य अंगों से बढ़कर या फैल कर लिवर तक पहुंचता है। भारत में हर साल लगभग 10 रोगी लिवर कैंसर से पीड़ित होते हैं। यदि इस पर नियंत्रण ना पाया गया तो आने वाले वर्षों में यह खतरनाक हो सकता है। लिवर कैंसर को हेपेटिक कैंसर के नाम से भी जाना जाता है। लिवर में कैंसर होने के कारण कोशिकाओं (Cells) की उपस्थिति और वृद्धि प्रभावित होती है। इससे मनुष्य का लिवर ठीक से काम करना बंद कर देता है। कभी-कभी लिवर रक्त (blood) और विषाक्त पदार्थों (toxins) को छानने में असक्षम हो जाता है। इसके कारण रक्तप्रवाह से गुजरने वाली विभिन्न कोशिकाएं लिवर तक पहुँचती है जिसमें कैंसर कोशिकाएं भी शामिल होती हैं। ये पहले ट्यूमर के रूप में विकसित होती हैं। इस प्रकार लिवर कैंसर की शुरुआत होती है।

लिवर कैंसर के लक्षण / Liver Cancer Symptoms in hindi

  • लिवर में कैंसर का इलाजवजन में कमी आना। (जब भी किसी मनुष्य के वजन में अचानक से कमी आने लगे तो उसे चाहिए कि वह इसके बारे में जानने की कोशिश करे और चिकित्सक से संपर्क करे।)
  • उल्टी होना या मतली (nausea) आना
  • बहुत ज्यादा बुखार रहना
  • शरीर में थकावट महसूस होना
  • भूख ना लगना। बिना कुछ खाए हुए भी पेट का भरा लगना
  • पीलिया (jaundice) की शिकायत रहना
  • चेहरे का सफेद होना या चेहरे में खुजली होना
  • शरीर में खुजली होना
  • आंखें और चेहरा पीला पड़ जाना
  • स्प्लीन, प्लीहा या तिल्ली का बढ़ जाना
  • पेट में सूजन होना या पेट में बहुत ज्यादा दर्द होना
  • पैरों में सूजन होना। घुटनों में सूजन हो जाना
  • कंधों में या कंधों के आस पास दर्द होना
  • पेट में जलन होना
  • आंतों में सूजन होनालीवर कैंसर के लक्षणवजन में कमी आना। (जब भी किसी मनुष्य के वजन में अचानक से कमी आने लगे तो उसे चाहिए कि वह इसके बारे में जानने की कोशिश करे और चिकित्सक से संपर्क करे।)
  • उल्टी होना या मतली (nausea) आना
  • बहुत ज्यादा बुखार रहना
  • शरीर में थकावट महसूस होना
  • भूख ना लगना। बिना कुछ खाए हुए भी पेट का भरा लगना
  • पीलिया (jaundice) की शिकायत रहना
  • चेहरे का सफेद होना या चेहरे में खुजली होना
  • शरीर में खुजली होना
  • आंखें और चेहरा पीला पड़ जाना
  • स्प्लीन, प्लीहा या तिल्ली का बढ़ जाना
  • पेट में सूजन होना या पेट में बहुत ज्यादा दर्द होना
  • पैरों में सूजन होना। घुटनों में सूजन हो जाना
  • कंधों में या कंधों के आस पास दर्द होना
  • पेट में जलन होना
  • आंतों में सूजन होना

यह भी पढ़ें 

लिवर कैंसर के कारण / Causes of Liver cancer in hindi

अनुवांशिकता (Heredity) लिवर कैंसर का एक बड़ा कारण माना जाता है। यदि आपके परिवार के किसी सदस्य को लिवर कैंसर से संबंधित कोई समस्या कभी रही हो तो भविष्य में आप को भी लिवर कैंसर की समस्या होने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए अनुवांशिकता लिवर कैंसर का एक बहुत बड़ा कारण माना जाता है।

सिरोसिस (cirrhosis) के कारण भी लिवर कैंसर होने की संभावना होती है। सिरोसिस एचबीवी (HBV) या एचसीवी (HCV) संक्रमण के कारण होने वाली बीमारी है, जिसमें लिवर की कोशिकाएं क्षतिग्रस्त हो जाती हैं। 

मधुमेह या डायबिटीज लिवर कैंसर होने की एक बहुत बड़ी समस्या है जिसके कारण हमारा लिवर सही से काम नहीं कर पाता क्योंकि डायबिटीज के पेशेंट में इंसुलिन की कमी हो जाती है। इंसुलिन की कमी के कारण हमारा लिवर सही से अपना कार्य करने में असक्षम होता है जिसके कारण लिवर कैंसर होने की संभावना अधिक बढ़ जाती है।

फैटी लिवर भी लिवर कैंसर का एक कारण है।

मोटापा के कारण भी लिवर कैंसर होने की संभावना होती है।

लिवर कैंसर के कारणों में से एक कारण वजन का ज्यादा बढ़ जाना होता है।

किसी संक्रमण के कारण लिवर कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है।

शराब का अधिक सेवन करने से लिवर कैंसर की समस्या हो सकती है और लिवर कैंसर होने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती है।

धूम्रपान करने के कारण भी लिवर को हानि हो सकती है जो लिवर कैंसर के लिए बहुत खतरनाक होता है।

लिवर कैंसर का इलाज / Liver Cancer treatment in hindi

सर्जरी (Surgery)

लिवर कैंसर के इलाज में से एक बड़ा इलाज सर्जरी भी है। इसमें लिवर के कैंसर वाले भाग को काट के निकाल दिया जाता है परंतु यह काम थोड़ा सा मुश्किल होता है क्योंकि इसमें खून ज्यादा बह जाने की समस्या होती है इसीलिए चिकित्सक इस पर जांच पड़ताल करते हैं और खूब समझ सोच समझकर ही यह फैसला लेते हैं।

लिवर ट्रांसप्लांट (Liver transplant)

लिवर कैंसर का एक इलाज लिवर ट्रांसप्लांट भी माना गया है। इसमें डॉक्टर कैंसर वाले लिवर को हटाकर उसकी जगह नया लिवर लगा देते हैं जिससे वह सही से काम करने लग जाता है। यह थोड़ा मुश्किल होता है, परंतु कैंसर किसी अन्य भाग में ना फैला हो तो लिवर ट्रांसप्लांट एक बहुत ज्यादा फायदेमंद इलाज साबित हो सकता है।

ऑबलेशन (Oblation)

लिवर कैंसर के इलाज में से एक इलाज ऑबलेशन भी है। ऑब्लेशन लिवर कैंसर के इलाज के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद माना गया है। इसमें लिवर में जिस जगह कैंसर सेल होती हैं उन सेल्स को इंजेक्शन के द्वारा खत्म करने की कोशिश की जाती है। जिन रोगियों की सर्जरी या ट्रांसप्लांट नहीं किया जा सकता उनके लिए आबलेशन का इलाज काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। इसमें व्यक्ति को बेहोश कर दिया जाता है ताकि उसे ज्यादा दर्द ना हो और इंजेक्शन के द्वारा खराब कोशिकाओं को खत्म करने की कोशिश की जाती है।

रेडिएशन थेरेपी (Radiation therapy)

लिवर कैंसर को खत्म करने के लिए या लिवर कैंसर का इलाज करने के लिए हाई एनर्जी वाली रेडिएशन का प्रयोग किया जाता है। इसमें कैंसर की कोशिकाओं को नष्ट करने का प्रयास किया जाता हैं। परंतु रेडिएशन थेरेपी की एक समस्या यह है कि इसका साइड इफेक्ट भी अधिक होता है। रेडिएशन थेरेपी के कारण कई लोगों को स्किन में समस्या, उल्टी की समस्या हो सकती है।

कीमोथेरेपी (Chemotherapy)

कीमोथेरेपी भी लिवर कैंसर का एक लाभदायक इलाज माना गया है। आप में से कई लोगों ने कीमोथेरेपी का नाम सुना होगा। कीमोथेरेपी कैंसर सेल्स को खत्म कर देती है। कीमोथेरेपी दवाओं के माध्यम से दी जाती है जो लिवर कैंसर के रोगियों के लिए काफी प्रभावी होती है। परंतु कीमोथेरेपी की  एक समस्या है कि इसकी दवाओं के कारण मरीज को उल्टी, भूख कम लगना या ठंड लगना, बाल झड़ना, शरीर में बहुत ज्यादा दर्द होना, शरीर में गर्मी का बहुत ज्यादा बढ़ जाना ऐसी कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

और भी पढ़ें –

लिवर कैंसर का निवारण / Liver cancer prevention in hindi

लिवर कैंसर से छुटकारा पाने के लिए व्यक्ति को चाहिए कि वह ऐसे काम ना करें जो व्यक्ति के लिवर को नुकसान पहुंचाए। उन कारणों से दूरी बनाए रखें जिसकी वजह से लिवर कैंसर होने की संभावना होती है। इसलिए व्यक्ति को लिवर को मजबूत रखने के लिए कई सारे ऐसे काम करना चाहिए जो उसके लिवर को हेल्दी रखें और लिवर कैंसर जैसी बड़ी बीमारी से बचाने में सहायक हों। तो आइए जानते हैं वह चीजें क्या हैं।

  • रोज योगा करें जिससे आप स्वस्थ रहें।
  • पोषण से भरपूर चीजों का सेवन करें।
  • ऐसी चीजों का सेवन ना करें जो लिवर के लिए हानिकारक हो।
  • अनहेल्दी चीजों से दूरी बनाए रखें।
  • जंक फूड का सेवन ना करें।

विशेष

इस लेख में हमने लिवर कैंसर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। साथ ही लिवर कैंसर का इलाज भी बताया है। लिवर कैंसर एक घातक बीमारी है। इसके लक्षणों को पहचाना बेहद ज़रूरी है। 

ध्यान रहे कि स्वास्थ्य से संबंधित किसी भी प्रकार का उपाय करने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य करें। किसी भी उपाय को स्वयं पर सीधे लागू करने से पहले अपने स्वास्थ्य की दशा को जानें और डॉक्टर की सलाह के बाद ही इन उपायों को अपनाएँ।

आप अपने सवालों को कॉमेंट बॉक्स में लिखकर हमसे शेयर कर सकते हैं।

Related Posts

Leave a Reply